
आगरा. उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव को लेकर लगभग सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. इसी क्रम में आगरा जिले (Agra District) में 519 आपत्तियों का निस्तारण कर दिया गया है. इसके बावजूद भी ग्राम सभाओं और वार्डों के आरक्षण आवंटन पर अंतिम सूची जारी नहीं हो पाई है. जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह (Prabhu N Singh) ने बताया कि सभी आपत्तियों का निस्तारण कमेटी द्वारा किया गया है. न्यायालय के आदेश के बाद ही इनकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी. उनके मुताबिक, आगरा में 4 से 8 मार्च के बीच 519 आपत्तियां आईं थीं, जिसमें 690 ग्राम प्रधान पद को लेकर कुल 467 आपत्तियां आईं थीं. इसी तरह जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के वार्डों में भी 30 से अधिक शिकायतें आरक्षण को लेकर की गई थीं.
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को अवकाश होने के बाद भी पंचायत विभाग में आपत्तियों के निस्तारण का काम किया गया. इसी बीच शासन से हाईकोर्ट संबंधी आदेश आ गया. इसके बाद पूरी प्रक्रिया रोक दी गई. ऐसे में अब रोक लगने से दावेदारों में हड़कंप मच गया है. पिपरैठा जगनेर के पूर्व प्रधान बनवारीलाल शर्मा ने बताया कि कि चुनाव की तैयारी में लगे दावेदारों को मायूसी हाथ लगी है. इसी तरह बिजौली के पूर्व प्रधान लाखन सिंह का कहना है कि इससे चुनाव की तैयारी में लगे लोगों को इंतजार करना पड़ेगा. आरक्षण आवंटन इस चुनाव में बड़ा महत्व रखता है.